Rajasthan Chunav 2023: अबकी बार राज बदलेगा और इतनी बुरी तरह बदलेगा कि एक नया इतिहास बनेगा- गजेन्द्र सिंह शेखावत
Nov 25, 2023, 11:46 AM IST
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: मतदा से पहले सीएम के अण्डर करन्ट ( under current ) के बयान पर शेखावत बोले- 2013 में जब बीजेपी की विराट विजय हुई. तब भी गहलोत ( CM Gehlot ) को अण्डर करन्ट ही लग रहा था. तब भी बदलाव की सुनामी को वे नहीं पहचान पाए थे. उन्हें केवल खुद का अण्डर करन्ट लगता है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-