Rajasthan Election 2023: आज से प्रदेश भर में होम वोटिंग शुरू, घर बैठे बुजुर्ग कर रहे मतदान
Tue, 14 Nov 2023-2:27 pm,
Rajasthan Election 2023: आज से प्रदेश भर में पहले चरण ( first step ) के लिए होम वोटिंग ( home voting ) का आगाज हो गया है. राज्य के 62 हजार 927 घरों पर पोलिंग पार्टियां ( polling parties ) जाएंगी. बैलेट पेपर ( ballot paper ) के जरिए 80 वर्ष के अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग ( elderly and disabled ) वोट करेंगे. जयपुर ( Jaipur ) में भी पात्र मतदाताओं के घर पोलिंग पार्टियां पहुंचेंगी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-