Rajasthan Election: गहलोत-पायलट कितने दूर कितने पास? कांग्रेस नेता और पदाधिकारी भी इस पर मौन
Nov 08, 2023, 21:17 PM IST
Rajasthan Election 2023: कितने दूर-कितने पास? गहलोत-पायलट (Gehlot-Pilot) के रिश्तों को लेकर सवाल, राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चा. पिछले चुनाव में प्रभारी अविनाश पांडे कई बार दोनों को साथ लाए. लेकिन अब कौन करेगा एकजुटता दिखाने के प्रयास? कल भी गारंटी यात्रा में साथ नहीं दिखे, हालांकि कल पायलट एमपी में प्रचार अभियान पर थे. लेकिन 7 गारंटी लॉन्चिंग में भी मंच पर पायलट नहीं थे. देखिए वीडियो-