Rajasthan: निर्दलीय प्रत्याशी का जोश हाई! कहा-राघव मीणा कहां से जा रहा है, दोनों पार्टियां लगा रही है गश्त!
Nov 22, 2023, 18:16 PM IST
Rajasthan Election 2023: विधानसभा क्षेत्र टोडाभीम में चुनाव प्रचार परवान चढ़ता जा रहा है. निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट राघव मीना भी आज दिन भर टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के गांव नादौती, शहर, सौप, गढ़खेड़ा, सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों और पंच पटेलों ने उनके सम्मान में पलक पावंडे बिछा दिए. उन्होंने कहा- दोनों पार्टियां लगा गश्त लगा रही है