Rajasthan Election 2023: एक्शन में जयपुर ग्रेटर निगम, 24 घंटे में हटाए 30 हजार से ज्यादा होर्डिंग बैनर
Oct 12, 2023, 22:25 PM IST
Rajasthan Election 2023: 24 घंटे में ग्रेटर निगम (Greater Nigam) की टीम ने हटाएं 30 हजार से ज्यादा होर्डिंग बैनर. ग्रेटर निगम की 38 टीमों ने फील्ड में रहकर हार्डवर्क किया. इसके साथ ही ग्रेटर निगम की 7 टीमें दीवार लेखन पर पेंट का कार्य कर रही है. निगम की टीम तीन पारियों में ये अति आवश्यक कार्य कर रही.आचार संहिता लगने के साथ ही निगम की टीम एक्टिव हो गई थी. देखिए वीडियो-