Rajasthan Election 2023: चुनावी मेले में निर्दलीयों की संख्या कम, किशनपोल में 5 गुना कम प्रत्याशी
Nov 11, 2023, 19:52 PM IST
Rajasthan Election 2023: जयपुर ( Jaipur ) की मुस्लिम बाहुल्य सीटों ( Muslim majority seats ) पर अबकी बार चुनावी मेले में निर्दलीयों का मेला ( Independents Fair ) कम हो गया है. जहां किशनपोल ( Kishanpol ), हवामहल ( Hawamahal ) और आदर्श नगर में निर्दलीय उम्मीदवार ( independent candidate ) मैदान में उतरते थे. वहां अबकी बार तीन विधानसभा ( three assemblies ) क्षेत्रो में संख्या कम हो गई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-