Rajasthan Chunav 2023: चुनाव को लेकर आब्जर्वर ने दी रिपोर्ट, कहीं नहीं होगा रिपोल
Nov 27, 2023, 15:10 PM IST
Rajasthan Vidhansabha chunav 2023: विधानसभा चुनाव 2023 ( assembly elections 2023 ) के चुनाव को लेकर आब्जर्वर्स ( Observers ) ने रिपीट दी है. इस बार कहीं पुनर्मतदान ( repoll ) नहीं होगा. साल 2018 में एक जगह पुनर्मतदान हुआ था. 2013 में 7 और 2008 में 128 जगह पुनर्मतदान हुआ था. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-