Rajasthan Election: दिव्या मदेरणा ने बनाई एकदम कड़क चाय, ओसियां की जनता के साथ ली चुस्की
Nov 22, 2023, 13:01 PM IST
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में मौसम ने करवट ले ली है. गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं सियासी पारा अभी गर्माया हुआ है. तमाम नेता जनता को रिझाने में लगे हुए हैं. इस बीच ओसियां के कांग्रेस प्रत्याशी दिव्या मदेरणा ने एक वीडियो शेयर किया. जहां वो चाय बनाते हए नजर आई. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ओसियां का मतदाता कड़क, ओसियां का नेता कड़क, ओसियां की चाय भी कड़क. बढ़ रही सर्दी के बीच ओसियां की जनता के साथ चाय की चुस्की !