Rajasthan Election 2023: PM मोदी ने भाषण में लिया था सचिन पायलट के पिता का नाम, सीएम गहलोत क्या बोले सुनिए
Nov 23, 2023, 20:01 PM IST
Rajasthan Election 2023: CM अशोक गहलोत ( CM Gehlot ) ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता करते हुए CM गहलोत ने PM मोदी पर तंज कसा. पीएम मोदी ने अपने भाषण में सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) के पिता राजेश पायलट ( Rajesh Pilot ) का नाम लिया. जिस पर CM गहलोत ने कहा कि कांग्रेस से इतने घवराए हुए हैं. ये लोग कि स्वर्गीय राजेश पायलट को राजनीति में घसीट रहे हैं. (वीडियो को देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-