Rajasthan Election 2023: PM मोदी का मिशन मरुधरा, आज बायतू से भरेंगे हुंकार
Nov 15, 2023, 12:11 PM IST
Rajasthan Election 2023: PM मोदी ( PM Modi ) आज बाड़मेर ( Barmer ) के बायतू ( baytu ) में चुनावी सभा ( election meeting ) करेंगे. प्रधानमंत्री ( Prime Minister ) नरेंद्र मोदी 3 दिन के अंतराल में दो बार राजस्थान ( Rajasthan ) आएंगे. इसके बाद 18 नवंबर को भरतपुर ( Bharatpur ) में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे से विधानसभा की 52 सीटों को साधने की कोशिश होगी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-