Rajasthan chunav 2023: राजस्थान का कोई ऐसा कोना नहीं जहां की माताओं ने देश के लिए अपने संतान न दी हों- PM मोदी

Nov 23, 2023, 18:42 PM IST

Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: राजस्थान ( Rajasthan ) का कोई कोना ऐसा नहीं है. जहां के वीर माताओं ने देश के लिए अपने संतान न दी हो. और इस क्षेत्र में भी इतने सारे फौजी परिवार ( military family ) रहते हैं. जब बेटा और बेटी सीमा पर सुरक्षा के लिए जाते हैं. तो परिवार का सीना चौड़ा हो जाता है- PM मोदी (वीडियो को देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link