Rajasthan Election 2023: प्रहलाद जोशी मीडिया से हुए रुबरू, कही ये बड़ी बात
Nov 06, 2023, 16:59 PM IST
Rajasthan Election 2023: भाजपा ( BJP ) के प्रदेश चुनाव प्रभारी ( state election in-charge ) प्रहलाद जोशी ( Prahlad Joshi ) मीडिया ( Media ) से रुबरू हुए. प्रहलाद जोशी ने कहा कि पेपर आउट ( paper out ) हो रहे हैं. आपकी एजेंसियां ( agencies ) कुछ नहीं कर रही हैं. अब ED जांच कर रही है तो आप डर रहे हैं. गहलोत ( Gehlot ) जी हार के डर से बौखलाए ( freaked out ) हुए हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-