Rajasthan Election 2023: हमने कांग्रेस के स्कीम को कॉपी नहीं किया- प्रहलाद जोशी
Nov 17, 2023, 18:38 PM IST
Rajasthan Election 2023: जयपुर ( Jaipur ) से हिंडोनी जाते समय एयरपोर्ट ( airport ) पर भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी ( state election in-charge ) प्रहलाद जोशी ( Prahlad Joshi ) ने मीडिया से बात-चीत की. प्रहलाद जोशी ने कहा- कॉपी उनका किया जाता है जो फर्स्ट क्लास में पास होते हैं. जो फेल होते हैं उनका कॉपी कर सकत हैं क्या? गहलोत सरकार फेल सरकार ( Gehlot government failed government ) है. फेल सरकार की कोई भी कॉपी नहीं करता है. (वीडियो को देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-