Rajasthan chunav 2023: प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- पार्टी बाजी से ऊपर उठिए और काम को देखिए, काम और राम कांग्रेस की सरकार के साथ हैं
Nov 25, 2023, 17:49 PM IST
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: सभी नेताओं ने अपने मतदान के बाद सभी से मतदान ( vote ) की अपील की है. जितने भी नेता हैं वो सभी यहां पर लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं. प्रताप सिंह खाचरियावास ( Pratap Singh Khachariyawas ) ने कहा- जो भी व्यक्ति मेरी आवाज सुन रहा है. मैं सब लोगों से अपील करुंगा. पार्टी बाजी से ऊपर उठिए और काम को देखिए. काम और राम ( Work and Ram ) कांग्रेस की सरकार के साथ है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-