Rajasthan Election 2023: प्रियंका चौधरी ने दीपावली पर किया जनसंपर्क, लोगों ने फूल मालाओं से किया स्वागत
Nov 12, 2023, 18:08 PM IST
Rajasthan Election 2023: बाड़मेर ( Barmer ) से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ प्रियंका चौधरी ( Dr. Priyanka Chaudhary ) ने दीपावली ( Diwali ) पर जनसंपर्क ( public relation ) किया. रामसर का कुआ (Ramsar kua) में लोगों ने प्रियंका चौधरी का माला और साफा पहनाकर ( wearing a turban ) स्वागत ( Welcome ) किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर बार दोनों पार्टियों को आप समर्थन देते हैं. इस बार यहां के विकास के लिए डॉ प्रियंका चौधरी को अपना समर्थन दें. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-