Rajasthan Election 2023: प्रियंका चौधरी का टिकट कटने पर विरोध, समर्थकों ने BJP नेताओं के खिलाफ की नारेबाजी

Nov 06, 2023, 17:08 PM IST

Rajasthan Election 2023: भाजपा ( BJP ) ने देर रात अंतिम व छठी सूची जारी ( Final and sixth list released ) कर पचपदरा से अरुण चौधरी ( Arun Chaudhary ) व बाड़मेर विधानसभा ( Barmer Assembly ) से दीपक कड़वासरा ( Deepak Kadwasara ) को उम्मीदवार घोषित ( declared candidate ) किया. टिकट की मांग कर रही प्रियंका चौधरी ( Priyanka Chaudhary ) को टिकट नहीं मिलने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. आक्रोशित समर्थकों व कार्यकर्ताओं ( Angry supporters and workers ) ने टायर जलाकर जमकर भाजपा व नेताओं के खिलाफ नारेबाजी ( Slogans against BJP and leaders ) की. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link