Rajasthan Election 2023: विजय बैंसला को टिकट देने का विरोध, देवली-उनियारा से टिकट बदलने की मांग
Oct 11, 2023, 20:23 PM IST
Rajasthan Election 2023: टोंक में विजय बैंसला ( Vijay Bainsla ) के विरोध में नेता प्रतिपक्ष ( opposition leader ) राजेन्द्र राठौड़ ( Rajendra Rathore ) को ज्ञापन दिया. देवली-उनियारा ( Devli-Uniara ) से टिकिट बदलने की मांग की. नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ( BJP workers ) ने विजय बैंसला के नाम पर आपत्ति जताई. राजेन्द्र राठौड़ के जाने के बाद भाजपा कार्यालय के बाहर ( outside BJP office ) विजय बैंसला गो बैक के नारे लगे. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें )-