Rajasthan Election 2023: चूरू विधानसभा से रफीक मंडेलिया ने भरा नामांकन, कांग्रेस के तमाम नेता रहे मौजूद
Nov 06, 2023, 19:12 PM IST
Rajasthan Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी ( congress candidate ) रफीक मंडेलिया ( Rafiq Mandelia ) ने नामांकन दाखिल ( Nomination filed ) किया. अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर ( Reaching Collectorate with supporters ) नामांकन किया. चूरू रिटर्निंग अधिकारी ( Churu Returning Officer ) अनिल कुमार ( Anil Kumar ) को नामांकन पत्र ( nomination letter ) सौंपा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-