Rajasthan Election 2023: जनता का स्नेह और समर्थन मेरे साथ है मैं चुनाव जीतूंगा- रफीक मंडेलिया
Nov 13, 2023, 13:59 PM IST
Rajasthan Election 2023: प्रदेश के चुनावी समर ( election season ) में कांग्रेस के प्रत्याशी ( congress candidate ) रफीक मंडेलिया ( Rafiq Mandelia ) जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहे हैं. रफीक मंडेलिया ने बात-चीत में जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी ( BJP candidates ) हमारे सामने टक्कर में नहीं हैं. मुझे जनता का स्नेह और समर्थन ( affection and support ) मिल रहा है. मैं चुनाव जीतूंगा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-