Rajasthan Election 2023: निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने किया जनसंपर्क, लोगों को दी दिवाली की शुभकामनाएं
Nov 12, 2023, 18:17 PM IST
Rajasthan Election 2023: झुंझुनूं ( jhunjhunu ) विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी ( independent candidate ) राजेंद्र भांबू ( Rajendra Bhambu ) के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चुनावी दौरे जारी हैं. जहां कहीं भी राजेंद्र भांबू पहुंच रहे हैं वहां पर उन्हें जनसमर्थन ( public support ) मिल रहा है. इसी क्रम में शनिवार को राजेंद्र भांबू ने खाजपुर नया ( Khajpur new ) व खाजपुर पुराना ( Khajpur Old ) में जनसंपर्क ( public relation ) किया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-