Rajasthan Election 2023: मजाक मजाक में गहलोत के लिए `अनाप शनाप` क्या क्या बोल गए राजेन्द्र गुढा
Oct 07, 2023, 13:51 PM IST
Rajasthan Election 2023, Rajendra Gudha: अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढा (Rajendra Gudha News) ने एक बार फिर उदयपुरवाटी (Udaipurwati) में आयोजित हुंकार रैली में बिगड़े बोल से सियासत गर्माने की संभावना है. बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढा ने सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को नरभक्षी तक बता दिया. उदयपुरवाटी में कुंभाराम नहर लिफ्ट परियोजना के काम अटकने को लेकर उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर हमला. बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पत्रकारों के लाल डायरी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा आज भी कांग्रेस का एमएलए हूं मुझे बाहर क्यों नहीं निकल रहे. देखिए वीडियो-