Rajasthan Chunav 2023: सचिन पायलट ने जताया वोटर्स का आभार, बोले- मुझे लगता है पब्लिक ने हमको अच्छा वोट दिया है
Nov 26, 2023, 15:27 PM IST
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: मतदान के बाद सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) ने मीडिया से बात कर मतदाताओं ( voters ) का आभार जताया. सचिन पायलट ने कहा- मुझे लगता है पब्लिक ( public ) ने हमको अच्छा वोट दिया है. परिणाम 3 तारीख को आएगा. परिणाम आने के बाद हम अगर बहुमत का आंकड़ा अच्छी तरह क्रॉस करेंगे. इसके बाद विधायक सारे कांग्रसे पार्टी ( congress party ) के और कांग्रसे का नेतृत्व ये तय करेगा कि किसको क्या जिम्मेदारी निभानी है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-