Rajasthan Election 2023: RLP की छठी लिस्ट जारी, 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल
Nov 05, 2023, 18:36 PM IST
Rajasthan Election 2023: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP ) की छठी सूची जारी ( Sixth list released ) हो गई है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के छठी सूची में कुल 10 उम्मीदवारों ( Total 10 candidates in the list ) के नाम शामिल हैं. कल नामांकन का आखिरी दिन ( last day of nomination ) है. ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान ( Announcement of names of candidates ) कर दिया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-