Rajasthan Election 2023: BJP की दूसरी सूची को लेकर दिल्ली में हलचल, कल कोर कमेटी की होगी बैठक
Oct 13, 2023, 13:55 PM IST
Rajasthan Election 2023: भाजपा प्रत्याशियों ( BJP candidates ) की दूसरी सूची ( second list ) को लेकर दिल्ली ( Delhi ) में सरगर्मियां तेज ( Activity intensifies ) हो गई हैं. टिकट के लिए दावेदार ( contender for ticket ) जुटे हैं. चयन को लेकर कल दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक ( core committee meeting ) होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ( National President ) जेपी नड्डा ( JP Nadda ) की अध्यक्षता में राजस्थान कोर कमेटी ( Rajasthan Core Committee ) की बैठक होगी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-