Rajasthan Election 2023: हवामहल से टिकट की सियासत हुई तेज, महेश जोशी को दिल्ली से आया बुलावा
Nov 04, 2023, 14:19 PM IST
Rajasthan Election 2023: हवामहल ( Hawamahal ) से टिकट की सुगबुगाहट ( ticket buzz ) तेज हो गई है. कैबिनेट मंत्री ( Cabinet Minister ) महेश जोशी ( Mahesh Joshi ) को दिल्ली ( Delhi ) बुलाया गया है. हवामहल में टिकट को लेकर पेंच फंसा हुआ है. उधर हवामहल से मित्रोदय गांधी ( mitrodaya gandhi ) ने नामांकन पत्र लिया. सोमवार को हवामहल से गांधी नामांकन दाखिल करेंगे. (वीडियो को देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-