Rajasthan Chunav 2023: इस बार रिवाज बदल रहा है कांग्रेस रिपीट हो रही है- वैभव गहलोत
Nov 25, 2023, 12:22 PM IST
Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: मतदान करने के बाद वैभव गहलोत ( Vaibhav Gehlot ) ने मीडिया से बात की. बात-चीत में वैभव गहलोत ने कहा- पूरे राजस्थान ( Rajasthan ) से हमको जो फीडबैक मिल रहा है. वो बहुत शानदार ( Fabulous ) है. कांग्रेस पार्टी के प्रति शानदार विचार है. इस बार रिवाज बदल रहा है. कांग्रेस रिपीट ( congress repeat ) हो रही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-