Rajasthan: ` हमसे नाराज़ हो तो बीजेपी को वोट दो` कांग्रेस प्रत्याशी अमीन खान का वीडियो वायरल
Nov 09, 2023, 19:23 PM IST
Rajasthan Election 2023: बाड़मेर (Barmer) शिव (Shiv) से कांग्रेस प्रत्याशी अमीन खान का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अमीन खान बीजेपी को वोट करने की बात कह रहे हैं. वीडियो में कहा मेहरबानी करके कांग्रेस को वोट देना 5 साल विकास किया है. अगर कांग्रेस को पसंद नहीं करते हो तो बीजेपी को वोट करना. निर्दलीय प्रत्याशी कुछ नहीं होते हैं जी राजस्थान न्यूज़ इस वीडियो कि पुष्टि नहीं करता है