Rajasthan Election 2023: मतदाताओं की सुविधाओं का रखा जा रहा ध्यान, प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
Nov 08, 2023, 19:21 PM IST
Rajasthan Election 2023: सीकर के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा ( Laxmangarh Assembly ) में शांतिपूर्ण ( peaceful ), भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव ( fair election ) होने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला ( flag march took place ) गया. सीआईएसएफ ( CISF ), होम गार्ड ( home Guard ), आरएसी ( RAC ), युआरटी ( urt ) और पुलिस के जवानों ( police personnel ) ने फ्लैग मार्च निकाला. जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी, पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख ( SP Paris deshmukh ), उपखंड अधिकारी राजेश मीणा भी मौजूद रहे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-