Rajasthan Election 2023: कांग्रेस और BJP में 30 सालों से जंग जारी, जानें किसने CM पद के लिए कितना किया संघर्ष
Nov 14, 2023, 14:09 PM IST
Rajasthan Election 2023: प्रदेश के राजनीति में भाजपा ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) के बीच सत्ता को लेकर संघर्ष ( Conflict ) पिछले 30 सालों ( last 30 years ) से जारी है. आजादी के बाद हुए 1952 के पहले विधानसभा चुनाव ( assembly election ) से लेकर 2023 के वर्तमान चुनाव तक प्रदेश में राजनीतिक इतिहास ( political history ) के अनुसार भाजपा के अपेक्षा कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद ( Chief Minister post ) के लिए संघर्ष और लालसा हमेशा हावी रहा है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-