Rajasthan Election 2023 रिपीट होगी सरकार गहलोत ने बनाई ये रणनीति
Aug 01, 2022, 12:38 PM IST
Rajasthan Election 2023 will repeat, Gehlot made this strategy नए जिलों के गठन और इनकी आवश्यकता के आकलन के लिए रिटायर्ड आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में बनाई गई हाईपावर कमेटी ने कुल 59 नए जिलों की डिमांड सूचीबद्ध की है। यह भाजपा सरकार के समय आई 50 जिलों की डिमांड से 9 ज्यादा है। भाजपा सरकार में गठित कमेटी की सिफारिशों को खारिज कर गहलोत सरकार ने पिछली 16 मार्च को रामलुभाया की अध्यक्षता में नई कमेटी के गठन को मंजूरी दी थी...