Rajasthan Election 2023: आचार संहिता में जलदाय विभाग में काम हुए बंद, PHED ने फर्जीवाड़ा फर्मों की कार्रवाई पर जड़ा ताला

Oct 30, 2023, 19:37 PM IST

Rajasthan Election 2023 Date: आचार संहिता ( Code of conduct ) लगने के बाद जलदाय विभाग ( water supply department ) में काम बंद हो गए हैं. PHED ने फर्जीवाड़ा ( fraud ) करने वाली फर्मों की कार्रवाई ( actions of firms ) पर ताला जड़ ( locked in ) दिया है. 2 महीने बाद ( 2 months later ) भी मैसर्स बजरंगबली फर्म ( Bajrangbali Firm ) की कार्रवाई अटकी है. जबकि जांच रिपोर्ट ( investigation report ) में बजरंगबली के अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी ( experience certificate fake ) पाए गए थे. लेकिन PHED ने बजरंगबली फर्म को ब्लैक लिस्टेड नहीं किया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link