Rajasthan Election: कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली सीट पर AIMIM की इंट्री, क्या BJP को होगा फायदा?
Sep 30, 2023, 14:28 PM IST
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनावी ( Rajasthan Election ) रण में AIMIM की इंट्री हो चुकी है. डीग जिले की कामां विधानसभा ( Kaman Assembly ) सीट से AIMIM की तरफ से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. तिजारा के रहने वाले इमरान नबाब ( Imran nabab ) को प्रत्याशी घोषित किया. कामां मुसलिम बाहूल्य सीट है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-