Rajasthan Election 2023: आशा मीणा लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव? सरदारपुर शहर में बीजेपी को लगेगा झटका!
Oct 28, 2023, 13:09 PM IST
Rajasthan Election 2023: सवाईमाधोपुर (SawaiMadhopur) जिला भाजपा (Rajasthan BJP) में बगावत नहीं थम रही. बामनवास विधानसभा (Bamanwas) सीट से भाजपा प्रत्याशी के विरोध में कई भाजपाई उतरे. वहीं भाजपा कार्य समिति सदस्य आशा मीणा भी बागी हुई. आशा मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोंक दी है. बगावत के चलते भाजपा का समीकरण बिगड़ सकता है.