Rajasthan Election: वसुंधरा राजे के गढ़ में भाजपा का सूपड़ा साफ, धौलपुर जिले में BJP चारों खाने चित
Dec 04, 2023, 18:28 PM IST
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव की कल हुई मतगणना में प्रदेश में जहां बीजेपी ने ज्यादातर जगह जीत दर्ज की हैं. सिर्फ वहीं, धौलपुर जिले में बीजेपी का सफाया हो गया है.राजस्थान की पूर्व सीएम और धौलपुर की महारानी वसुंधरा राजे के गृह जिले में बीजेपी चारों खाने चित्त हो गई है. जिले की चार विधानसभा सीट में से ... भरतपुर में कांग्रेस और धौलपुर में भाजपा खाता तक नहीं खोल सकी। धौलपुर जिले में तीन सीटें कांग्रेस के खाते में और एक बसपा को मिली। करौली और सवाईमाधोपुर में दोनों ही बड़े दल बराबरी पर रहे