Rajasthan Election: BJP ने जारी की चौथी सूची, इन 2 नामों पर खेला दांव
Nov 03, 2023, 14:30 PM IST
Rajasthan Election: बीजेपी (Rajasthan BJP) ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. चौथी लिस्ट में केवल दो प्रत्याशियों के नाम है. टोडाभीम (Todabhim) से रामनिवास मीणाऔर बाड़मेर के शिव (Shiv) से स्वरूप सिंह खारा को प्रत्याशी बनाया बनाया गया. खास बात ये है कि रामनिवास मीणा कल रात बीजेपी में शामिल हुए थे. देखिए वीडियो-