Rajasthan Election : विधानसभा चुनाव की तैयारियों का बजा बिगुल , राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर ECI की बैठक
Jun 15, 2023, 11:50 AM IST
Rajasthan Election : विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक शुरू ECI के अधिकारियों के साथ कलक्टर और एसपी की समीक्षा बैठक शुरू ECI के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मन्द्र शर्मा के नेतृत्व में दल की बैठक नितेश व्यास,उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, मनोज कुमार साहू वरिष्ठ प्रधान सचिव एन.एन. बुटोलिया, निदेशक पंकज श्रीवास्तव, संतोष अजमेरा, सचिव अश्विनी कुमार मोहल अवर सचिव नवीन कुमार और निदेशक दिपाली मार्सिकर होंगे बैठक में शामिल