Rajasthan Election: क्या मंत्री गोविंदराम बोले-`मुझसे नाराज हो तो BJP को डाल देना वोट`? सोशल मीडिया पर हुई वायरल
Sep 28, 2023, 19:09 PM IST
Rajasthan Election, Bikaner News: राजस्थान (Rajasthan Election) में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. इस बीच कई नेताओं के वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. वहीं मंत्री गोविंदराम (Govind Ram Meghwal) का वीडियो वायरल हो रहा है. घर पर मिलने पहुचें कार्यकर्ताओ से मंत्री बोले - "मुझसे नाराज हो तो BJP को डाल देना वोट". बताया जा रहा है कि वीडियो जयपुर (Jaipur) स्थित मंत्री हाऊस का है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो की Zee News पुष्टि नहीं करता