Rajasthan Election: तो ये है कांग्रेस का प्लान, जिताने वाले चेहरे पर दांव खेलेगी पार्टी! केसी वेणुगोपाल का बड़ा बयान
Jul 06, 2023, 19:37 PM IST
Rajasthan Election: दिल्ली कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल का बड़ा बयान.कहा - कांग्रेस जिताऊ चेहरों को टिकट देगी. कांग्रेस पार्टी सितम्बर में तय कर लेगी प्रत्याशी. चुनाव से दो महीने पहले तय कर लिये जाएंगे टिकट. कांग्रेस पार्टी सर्वे करा रही है. सर्वे का एक चरण पूरा होचुका है. सर्वे में जो नेता जिताउपन में सबसे मजबूत होगा, उस चेहरे को ही टिकिट देगी कांग्रेस पार्टी. देखिए वीडियो-