Rajasthan Election Result 2023: शुरुआती रुझान में कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर, छबड़ा सीट से प्रताप सिंह सिंघवी आगे
Dec 03, 2023, 09:00 AM IST
Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result 2023: शुरुआती रुझान में कांग्रेस-भाजपा ( Congress-BJP ) में कांटे की टक्कर है. बारां ( Baran ) के छबड़ा सीट ( chhabra seat ) से भाजपा आगे चल रही है. कांग्रेस 15 पर आगे बीजेपी 17 सीट पर आगे हो गई है. अब से ठीक 2 मिनट पहले कांग्रेस आगे चल रही थी. और अब भाजपा आगे चल रही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-