Sachin Pilot: रूठों को मना रहे सचिन पायलट, निर्दलीय प्रत्याशी नईमुद्दीन अपोलो वापस लेंगे नामांकन
Nov 09, 2023, 14:46 PM IST
Rajasthan Election 2023, Sachin Pilot: पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट (Sachin Pilot News) की मेहनत रंग लाई. कांग्रेस से रूठे और चुनावी बगावत कर रहे कांग्रेसी (Congress) नेता नईमुद्दीन अपोलो (Naimuddin Apollo) से मनुहार की. सचिन पायलट ने अल सुबह नईमुद्दीन अपोलो से मुलाकात की. पायलट से मुलाकात के बाद अपोलो उत्साहित नजर आए. देखिए वीडियो-