Rajasthan Election: कांग्रेस की एकजुटता से बीजेपी में हलचल, धीरज गुर्जर ने दिया बड़ा बयान
Jul 06, 2023, 19:45 PM IST
Rajasthan Election: दिल्ली एआईसीसी सचिव धीरज गुर्जर का बयान. सभी नेता कार्यकर्ता की भावना के अनुरूप चलें. कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नेता काम करेंगे. पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट है - धीरज गुर्जर.धीरज गुर्जर ने आगे कहा कि- राजस्थान के साथ दूसरे राज्यों में भी एकजुटता से जाएंगे.धीरज गुर्जर बोले - बीजेपी घबराई हुई है. कांग्रेस की एकजुटता से बीजेपी में हलचल है. कहा - सभी ने पार्टी फोरम पर अपनी बात कही है. पार्टी फोरम की बात को सार्वजनिक नहीं कर सकते. देखिए वीडियो -