एग्जिट पोल पर अशोक गहलोत का पहला बयान, कहा एग्जिट पोल्स का हाल 2004 की तरह हो
Jun 02, 2024, 09:30 AM IST
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: एग्जिट पोल पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान. गहलोत ने ट्विटर पर अपनी भावना साझा की. लिखा - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल परसों की पब्लिक रैली में किया था उसी का असर आज एग्जिट पोल्स में दिख रहा है और चैनल उसी डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं. जनहित इसी में है कि एग्जिट पोल्स का हाल 2004 की तरह हो. देखिए वीडियो-