Rajasthan news: 35 से बढ़ाकर 36 किए गए आबकारी जिले, वित्त विभाग ने किया पुनर्गठन
Aug 16, 2023, 18:59 PM IST
Rajasthan news: राजस्थान में आबकारी विभाग (Excise Department) ने जिलों (Districts) का पुनर्गठन किया है. आबकारी विभाग ने जिलों की संख्या 35 से बढ़ा कर 36 कर दी है. अब आबकारी विभाग में 36 जिले रहेंगे. बहरोड़ डिस्टलरीज को खत्म करके नया आबकारी जिला खोला गया है. आबकारी विभाग के संयुक्त सचिव जसवंत सिंह ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-