Rajasthan Exit Poll के आंकड़े में BJP को झटका, कैलाश चौधरी को उम्मीद क्लीन स्वीप होगा!
Jun 02, 2024, 12:55 PM IST
Rajasthan Lok Sabah Election 2024: एग्जिट पोल के आंकड़े आ चुके हैं. किसी भी एग्जिट पोल में बीजेपी क्लीन स्वीप करते हुए नजर नहीं आ रही है. वहीं बाड़मेर लोक सभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रिय मंत्री कैलाश चौधरी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा हम तो पहले ही कह रहे थे देश की जनता का भी यही नारा था 400 प्लस. पीएम मोदी के प्रति जनता का विश्वास यह दिखाता है एग्जिट पोल में भी नजर आता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष बौखला चुका है. जनता ने विपक्ष को नकार दिया है. वहीं राजस्थान में भी 25 की 25 सीटें जीतने का दावा किया.