Rajasthan Farmer : जब दुनिया बना रही थी जश्न, राजस्थान के किसान रात 3 बजे लाइनों में लगे हुए थे
Jan 01, 2023, 12:40 PM IST
Rajasthan Farmer New Year 2023 : शनिवार रात को न केवल भारत मे बल्कि पूरे विश्व मे 2023 नववर्ष के लिए हजारों लोग मौज मस्ती करते नजर आ रहे थे. मगर बीकानेर (Bikaner News) जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के सीमावर्ती क्षेत्र में सैंकड़ो किसान यूरिया के लिए रविवार अलसुबह 3 बजे यूरिया की दुकानों के आगे यूरिया लेने के लिए लाइनों में लग गए. न सिर्फ किसान महिलाएं भी तेज ठंड में यूरिया के लिए लाइन में अपने नंबर का इंतजार करती नजर आई.