Rajasthan Flood: बारां में पुलिया पार करते- करते बह गया युवक लोग बनाते रह गए वीडियो
Aug 22, 2022, 15:38 PM IST
Rajasthan Flood बारां जिले के अंता के समीप डाबरी काका जी मे नाला पार करते समय 33 वर्षीय युवक पानी मे बह गया जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. सरपंच पति मनोज मीणा ने बताया की प्रेम नारायण नामक युवक कुछ सामान लेने दुकान पर जा रहा था जो रास्ते मे नाला पार करते समय पानी मे बहने लगा ऐसे मे उसने बाद मे पानी मे बहते समय एक पेड़ की डालियो को पकड़ लिया तथा लगभग 2 घंटे तक पानी मे डालियो के सहारे लटकता रहा लेकिन बाद मे पेड़ की डालिया छुट जाने से वह पानी मे बह गया जिसकी तलाश की जा रही है