Rajasthan Gangaur: आज निकलेगी गणगौर माता की ऐतिहासिक शाही सवारी, मौजूद रहेंगे देसी-विदेशी सैलानी
Apr 11, 2024, 12:49 PM IST
Rajasthan Ganhaur Puja 2024: शाही लवाजमें और परम्परा के साथ इस बार गणगौर माता की सवारी गुरुवार यानी आज निकले, देश में आज गणगौर के पर्व की धूम है, साथ ही लोग हर्षोउल्लास के साथ गणगौर मना रहे है... घर-घर गली मोहल्ले में गौर-ईसर की पूजा हो रही है. ऐसे में आज इस खास मौके पर जगह-जगह गणगौर की सवारी के साथ मेला भरता है