हनुमानगढ़ में थाने में गैंगस्टर रितिक बॉक्सर नहा रहा था, कांस्टेबल से गोली चली, लाइन हाजिर
Jul 02, 2023, 14:09 PM IST
Hanumangarh News: हनुमानगढ़ के चिकित्सक पारस जैन से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में हनुमानगढ़ पुलिस के रिमांड पर चल रहे गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के बाथरूम में होने के दौरान संतरी ड्यूटी पर तैनात सिपाही से गोली चलने का मामला सामने आया है. घटना हालांकि गत गुरुवार की है मगर पुलिस घटना को दबाती रही और एसपी सुधीर चौधरी द्वारा कांस्टेबल राकेश ढाका को लाइन हाजिर करने के बाद मामले का खुलासा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के नहाते समय कांस्टेबल राकेश ढाका से गोली चल गई. जिससे हड़कंप मच गया. एसपी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है कि गोली लापरवाही से चली या जानबूझकर चलाई गई और जांच के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी. हालांकि गोली चलने का यह मामला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है.