Rajasthan News: राजस्थान को मिला 5 करोड़ का तोहफा! डिप्टी CM दीया कुमारी ने सात श्रेणियों के कामों को दी मंजूरी
Jan 17, 2024, 18:50 PM IST
Rajasthan News: प्रदेश ( State ) में 5 हजार करोड़ की लागत के सड़क निर्माण कार्यों ( road construction works ) की राह खुल गई है. उप मुख्यमंत्री ( Deputy CM ) दीया कुमारी ( Diya Kumari ) ने 7 श्रेणियों के कार्यों को स्वीकृति ( Approval of works of 7 categories ) दे दी है. अब सड़क-भवन निर्माण कार्यों ( road-building works ) में तेजी के साथ विकास के पंख लगेंगे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-