राजस्थान को मिला रोबोट का साथ ,रोबोट के इशारों पर नाचेगा राजस्थान
Sat, 11 Jun 2022-7:26 pm,
राजस्थान में आ रहें बड़े बदलाव , राजस्थान को जल्द ही मिलने वाला है रोबोट का साथ , अब ट्रैफिक पुलिस की जगह लेगा रोबोट , जी हाँ अब रोबोट चौराहों पर पुलिस कर्मियों की तरह ट्रैफिक रोल फॉलो करएगा , रोबोट के हाथ में होगी ट्रैफिक पुलिस की कमान , तो ट्रैफिक रोल तोड़ने वाले हो जाएं सावधान , रोल तोड़ने वालों पर कैमरों की मद्द से नजर रखेगा , जिससे बचकर निकल पाना होगा मुश्किल आपको बता दें राजस्थान की राजधानी जयपुर से इसकी पहल की जाएगी , प्रदेश के जयपुर में सबसे पहले यह रोबोट जेडिए सर्किल पर तैनात किया जाएगा .जेडिए और ट्रैफिक डिपार्टमेंट से इसकी मंजूरी मिल गई है , आपकों बता दें कम्पनी की तरफ से रोबोट का पहले डेमो दिया जा चुका है , डेमो के मुताबिक यह रोबोट तकरीबन 14 फीट का होगा और साथ इस विशालकाय रोबोट में तीन अलग-अलग तरह के डिस्प्ले दिए जाएंगे। सबसे ऊपर के डिस्प्ले में में ट्रैफिक सिग्नल, दूसरे पर टाइमर और तीसरे पर गुजरने वाले व्हीकल्स की स्पीड शो होगी.एडिशनल पुलिस कमिश्नर हैदर अली जैदी ने बताया कि अब प्रमुख चौराहों और सड़कों पर हाईटेक कैमरे लगाने की कवायद जारी है.. इन कैमरों के जरिए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है.. इसी कड़ी में शहर में जल्द ही रोबोट भी ट्रैफिक व्यवस्था संभालता हुआ नजर आएगा.रोबोट सड़क पर हो रही हर हरकत पर अपनी नजर रखेगा .जयपुर शहर में कई स्थानों पर हाई क्वालिटी के कैमरे लगाए गए हैं..